जल्दी ही सलमान के संग नजर आ सकती हैं सारा

सारा अली खान इन दिनों अपने फैन मोमेंट्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस बीच खबर है कि सारा जल्द ही सलमान खान के साथ डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म में काम करने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सारा ने इसके लिए उनसे मुलाकात भी की है। सूत्रों के मुताबिक आनंद एल राय अपनी अगली फिल्म सलमान खान के साथ बनाना चाहते हैं और सारा इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं।


रिपोर्ट के मुताबिक सारा बिना किसी झिझक के डायरेक्टर्स से मिलती हैं और उन्हें अपनी फिल्म में लेने के लिए रिक्वेस्ट भी करती हैं। उनके पास फिल्ममेकर्स की एक लिस्ट है जिनके साथ वह काम करना चाहती हैं। इस लिस्ट में आनंद एल राय सबसे टॉप पर हैं। एक सूत्र ने बताया कि सारा पिछले दिनों शुक्रवार को आनंद से मिलने भी गईं थी।


उनके इस विजिट से कयास लगाए जा रहे हैं कि सारा और सलमान जल्द ही आनंद की अगली फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं। फिलहाल, इस खबर को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है। वर्कफ्रंट पर सारा अली खान जल्द ही इम्त‍ियाज अली की फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान शूट लोकेशन से कई तस्वीरें सामने आई थी। इसके अलावा सारा डेविड धवन की फिल्म कुली नंबर 1 में भी काम कर रही हैं। इसमें उनके अपोजिट वरुण धवन लीड रोल निभा रहे हैं।


" alt="" aria-hidden="true" />



Popular posts
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट टिवटर ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है। दरअसल अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक दो मौत हो चुकी हैं।
Image
446 करोड़ रुपए का पड़ा मोदी का विदेश दौरा
यस बैंक के शेयर में 32 फीसदी से ज्यादा उछाल
भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश को 18 रन से हराया था। न्यूजीलैंड को हराने के साथ ही भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरा मैच जीतकर हैट्रिक बनायी है।  अब भारतीय टीम का मुकाबला अगले लीग मैच में शनिवार को श्रीलंका से होगा।
Image